दीपका/झाबर : 10 दिसंबर को गोंडवाना समाज का वार्षिक सम्मेलन — शहीद वीर नारायण सिंह जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर
दीपका–झाबर क्षेत्र में गोंडवाना समाज द्वारा आयोजित होने वाला वार्षिक सामाजिक सम्मेलन इस वर्ष 10 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह बिंझवार की जयंती के अवसर पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह, ऊर्जा और समाजिक एकता का विशेष माहौल देखने को मिल रहा है।

झाबर और गांधीनगर—दोनों जगह हुई बैठकों में उत्साहपूर्ण भागीदारी
2 नवंबर को ग्राम झाबर में आयोजित बैठक में युवाओं की विशाल उपस्थिति ने समाज की जागरूकता और संगठित शक्ति का प्रमाण दिया। बैठक में युवाओं की ऊर्जा और सक्रियता ने संकेत दिया कि इस वर्ष का सम्मेलन पहले से अधिक भव्यता और सामाजिक महत्त्व के साथ संपन्न होगा।
“बिरसा मुंडा जयंती पर कोरबा की दहाड़ — सत्ता से लेकर समाज तक हर ओर हलचल!”
झाबर बैठक के अगले ही दिन गांधीनगर में भी एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। दोनों बैठकों में मिली व्यापक भागीदारी से यह स्पष्ट हुआ कि समाज आगामी सम्मेलन को लेकर पूरी तरह एकजुट और सक्रिय है।

बूढ़ादेव स्थल पर कथित अवैध कब्ज़े का मुद्दा गरमाया
सम्मेलन की तैयारियों के साथ-साथ झाबर स्थित बूढ़ादेव स्थल पर कथित अवैध कब्ज़े का मामला भी समाज का प्रमुख विषय बना हुआ है। यह मामला वर्तमान में न्यायालय में लंबित है, और निर्णय में हो रही देरी के कारण समाजजनों में असंतोष की भावना बढ़ती जा रही है।
“जल–जंगल–जमीन की आवाज शिवपुर में गूंजी — गोंडवाना युवा मोर्चा की ऐतिहासिक बैठक सम्पन्न!”
समाजजन इस विषय पर ठोस चर्चा, न्यायिक प्रक्रिया में तेजी और बूढ़ादेव स्थल की रक्षा हेतु मजबूत निर्णय लेने की अपेक्षा कर रहे हैं।
सम्मेलन—एकता, संस्कृति और अधिकारों का संगम
गोंडवाना समाज का मानना है कि शहीद वीर नारायण सिंह बिंझवार के आदर्शों से प्रेरित यह आयोजन समाज की—
एकता संस्कृति एवं परंपरा जल–जंगल–जमीन के अधिकारों
सामाजिक जागरूकता को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
सम्मेलन के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा जयंती भी श्रदा के साथ मनाई गई और उनके जल–जंगल–जमीन के संघर्ष को याद करते हुए युवाओं ने समाजिक चेतना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
बैठक में उपस्थित समाजजन
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
कृष्ण उइके, हेमन नेटी, बसंत कोर्राम, गणेश कोर्राम, अजय टेकाम, दयाल सिंह, उमाशंकर, रन सिंह, राय सिंह, विमला कोर्राम, तिलबाई मरपच्ची, शुक्रिता बाई, तिजो बाई मरपच्ची, प्रकाश कोर्राम, रामलाल श्याम, प्यारे कोर्राम, अरविंद मरकाम, मधु मालती, यशोदाबाई, राजेश सिंद्रम, रंजीत कोर्राम, ओमप्रकाश कोर्राम, अरमान कोर्राम, दसोदा बाई, चैतीबाई, अजीत टेकाम, विशाल कोर्राम, बिफैया बाई, शांति कोर्राम, गणेश उईके, बाबूलाल कोर्राम, बसंत कोर्राम तथा बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

सर्किल – चैनपुर,(चैनपुर, झाबर, सिरकी खुर्द, बतारी, बेल्टीकरी)
पंजीकरण क्रमांक – 88
Author: Shambhoo Dwip
जोहार शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है गोंडवाना की धरती पर आपकी आवाज .... जिस धरती पर जिसकी पहचान हो ,जिस धरती पर उसका नाम हो, आज वही मूल मालिक अपनी पहचान के लिए दर-दर भटक रहा है, बाहर के लोगों का उनकी संस्कृति पर हमला, इसलिए शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल गोंडवाना की धरती पर आपका आवाज... हमें सपोर्ट करें











1 thought on “दीपका/झाबर : 10 दिसंबर को गोंडवाना समाज का वार्षिक सम्मेलन — शहीद वीर नारायण सिंह जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर”