आदिवासी समाज के शहीदों को नमन: फग्गन सिंह कुलस्ते का छत्तीसगढ़ दौरा, बिलासपुर–धमतरी–कांकेर में कार्यक्रम

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का छत्तीसगढ़ दौरा: आदिवासी समाज, संवैधानिक मुद्दों और सामाजिक सम्मान का सशक्त संदेश

 

छत्तीसगढ़।

आदिवासी समाज के उत्थान, सामाजिक एकता और संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, अध्यक्ष अनुसूचित जाति–जनजाति–पिछड़ा वर्ग पार्लियामेंट्री कमेटी भारत सरकार तथा वर्तमान सांसद मंडला श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का छत्तीसगढ़ दौरा 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है। यह दो दिवसीय दौरा न केवल सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़ा है, बल्कि इसमें आदिवासी समाज के ऐतिहासिक संघर्ष, शहीदों के बलिदान और वर्तमान संवैधानिक चुनौतियों पर गंभीर विमर्श भी शामिल है।

 

रायपुर आगमन एवं स्वागत

 

कार्यक्रम के अनुसार श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी 27 दिसंबर को प्रातः 9:30 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट पर उनका आत्मीय स्वागत अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के प्रांतीय सचिव श्री एस.पी. ध्रुव तथा महासमुंद के सामाजिक प्रमुख श्री डी.डी. मांझी द्वारा किया जाएगा। यह स्वागत आदिवासी समाज और शासकीय सेवक संगठनों के बीच आपसी सम्मान और समन्वय का प्रतीक होगा।

एयरपोर्ट से श्री कुलस्ते जी न्यू सर्किट हाउस रायपुर पहुंचेंगे, जहां अल्प विश्राम एवं स्वल्पाहार के पश्चात वे बिलासपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। यह दौरा सामाजिक संगठनों द्वारा समन्वित रूप से आयोजित किया गया है, जिसमें विभिन्न जिलों के सामाजिक पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

 

लवन में स्वागत एवं सामाजिक संवाद

 

बिलासपुर जाते समय दोपहर 12:00 बजे बलौदा बाजार जिले के लवन रेस्ट हाउस में श्री कुलस्ते जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां जिलाध्यक्ष श्री सुरेश पैकरा के नेतृत्व में सामाजिक प्रमुखों द्वारा सौजन्य भेंट एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं को श्री कुलस्ते जी से प्रत्यक्ष संवाद का अवसर मिलेगा, जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं, आदिवासी अधिकारों एवं विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी।

 

शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस कार्यक्रम

 

दोपहर 1:00 बजे श्री कुलस्ते जी बिलासपुर जिले के पश्चिम मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी स्थित पैकरा समाज भवन में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम सर्व आदिवासी समाज के तत्वावधान में आयोजित किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन, युवा, महिलाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

 

छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान आदिवासी समाज के संघर्ष, स्वाभिमान और अन्याय के विरुद्ध प्रतिरोध का प्रतीक है। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा उनके जीवन, संघर्ष और योगदान को स्मरण करते हुए वर्तमान पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया जाएगा।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री तोखन लाल साहू, केंद्रीय राज्य मंत्री (आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आर.एन. ध्रुव, प्रांताध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ शामिल होंगे। श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी की उपस्थिति इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर की पहचान प्रदान करेगी।

 

धमतरी में समाजजनों द्वारा स्वागत

 

कार्यक्रम उपरांत वापसी के दौरान श्री कुलस्ते जी का धमतरी अंबेडकर चौक में संध्या 6:00 बजे भव्य स्वागत किया जाएगा। समाज प्रमुख श्री शिवचरण नेताम के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं समाजजनों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ एवं सम्मान पत्र भेंट कर अभिनंदन किया जाएगा। यह स्वागत आदिवासी समाज के प्रति श्री कुलस्ते जी के निरंतर योगदान और उनके संघर्षों के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा।

 

कांकेर में रात्रि विश्राम एवं संवैधानिक विमर्श

 

27 दिसंबर की रात्रि श्री कुलस्ते जी सर्किट हाउस कांकेर में विश्राम करेंगे। अगले दिन 28 दिसंबर को प्रातः 9:30 बजे अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, जिला कांकेर के जिला अध्यक्ष श्री रामप्रसाद नेताम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उनसे सौजन्य भेंट करेगा।

 

इस बैठक के दौरान संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों, अनुसूचित जनजातियों के संवैधानिक अधिकार, आरक्षण, पांचवीं अनुसूची, वनाधिकार कानून तथा सामाजिक न्याय से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। श्री कुलस्ते जी का अनुभव और संसदीय दृष्टिकोण इस विमर्श को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

 

शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम

 

उसी दिन बैठक के पश्चात श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्री केदार कश्यप जी की माता स्वर्गीय मनकी देवी कश्यप को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु भानपुरी, बस्तर के लिए रवाना होंगे। यह कार्यक्रम मानवीय संवेदनाओं, पारिवारिक सम्मान और सामाजिक दायित्व का प्रतीक होगा।

 

दौरे का सामाजिक एवं राजनीतिक महत्व

 

श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का यह छत्तीसगढ़ दौरा केवल औपचारिक कार्यक्रमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आदिवासी समाज के आत्मसम्मान, शहीदों के बलिदान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का सशक्त संदेश देता है। उनके साथ विभिन्न केंद्रीय एवं प्रांतीय स्तर के नेताओं की सहभागिता यह दर्शाती है कि आदिवासी मुद्दे आज भी राष्ट्रीय विमर्श के केंद्र में हैं।

 

इस दौरे से आदिवासी समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा, वहीं युवाओं को अपने इतिहास, अधिकारों और कर्तव्यों को समझने की प्रेरणा मिलेगी। शहीद वीर नारायण सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों को संघर्ष, साहस और न्याय के मार्ग पर चलने का मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

Shambhoo Dwip
Author: Shambhoo Dwip

जोहार शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है गोंडवाना की धरती पर आपकी आवाज .... जिस धरती पर जिसकी पहचान हो ,जिस धरती पर उसका नाम हो, आज वही मूल मालिक अपनी पहचान के लिए दर-दर भटक रहा है, बाहर के लोगों का उनकी संस्कृति पर हमला, इसलिए शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल गोंडवाना की धरती पर आपका आवाज... हमें सपोर्ट करें

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

7
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें