रायपुर। अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अधिवेशन (दिनांक 28 दिसंबर 2025) हेतु माननीय श्री रामविचार नेताम जी, मंत्री—आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, मछली पालन एवं पशुधन विकास (छत्तीसगढ़ शासन) को औपचारिक निमंत्रण दिया गया।

यह प्रांतीय अधिवेशन कृषि महाविद्यालय रायपुर के कृषक सभागार में आयोजित किया जाएगा। साथ ही, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ महासमुंद, ध्रुव गोंड समाज महासमुंद एवं आदिवासी समाज के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि पूजन एवं जनजाति गौरव महोत्सव कार्यक्रम दिनांक 18 दिसंबर 2025 को महासमुंद में आयोजित किया जाएगा।
इन्हीं दोनों कार्यक्रमों के संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर में माननीय मंत्री श्री रामविचार नेताम जी से भेंट कर आतिथ्य हेतु समय लिया। माननीय मंत्री महोदय ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए दोनों कार्यक्रमों में उपस्थिति की सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आर.एन. ध्रुव, प्रांतीय सचिव एस.पी. ध्रुव, जिलाध्यक्ष एम.एल. ध्रुव, सामाजिक प्रमुख डी.डी. माझी, भुनेश्वर ध्रुव, श्याम ध्रुव एवं परसु ध्रुव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Author: Shambhoo Dwip
जोहार शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है गोंडवाना की धरती पर आपकी आवाज .... जिस धरती पर जिसकी पहचान हो ,जिस धरती पर उसका नाम हो, आज वही मूल मालिक अपनी पहचान के लिए दर-दर भटक रहा है, बाहर के लोगों का उनकी संस्कृति पर हमला, इसलिए शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल गोंडवाना की धरती पर आपका आवाज... हमें सपोर्ट करें










