“तिरु आर.एस. मार्को जी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित—शहादत दिवस बना प्रेरणा का मंच”

शहीद वीर नारायण सिंह शहादत एवं बलिदान दिवस कार्यक्रम

जांजगीर–चांपा/अकलतरा/कटघोरा – 10 दिसंबर 2025

शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत एवं बलिदान दिवस के अवसर पर जिले में दो प्रमुख सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की गई।

🔹 बरगवां में भव्य आयोजन — आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक हुए शामिल
आज दिनांक 10/12/2025 को शहीद वीर नारायण सिंह विकास समिति एवं निर्माण समिति बरगवां (विकासखंड अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा) द्वारा शहादत दिवस का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में

आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक श्री आर.एस. मार्को उपस्थित रहे।
अति विशिष्ट और विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए—

श्री मोहन सिंह प्रधान (संरक्षक)
श्री निर्मल सिंह राज (उपाध्यक्ष)
श्री सुभाष चंद्र भगत (उपाध्यक्ष)
श्री बी.एस. पैंकरा (सह सचिव)
इन सभी गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से गौरवान्वित किया और शहीद वीर नारायण सिंह के संघर्ष, बलिदान और आदिवासी अस्मिता पर प्रकाश डाला।

🔹 कटघोरा प्री-मैट्रिक छात्रावास में पुरस्कार वितरण समारोह
10 दिसंबर 2025, कटघोरा
शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के उपलक्ष्य में प्री-मैट्रिक छात्रावास कटघोरा में विशेष पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर
तिरु रघुवीर सिंह मार्को ने 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले
2-2 छात्र-छात्राओं को चेक के माध्यम से सम्मानित किया।

यह परंपरा सन् 1985 में डॉ. भंवर सिंह पोर्ते द्वारा शुरू की गई थी, जो आज भी आदिवासी युवाओं में शिक्षा, संस्कृति और वीर गाथाओं के प्रति जागरूकता का संचार कर रही है।

तिरु रघुवीर सिंह मार्को ने कहा—
डॉ. पोर्ते जी ने वीर नारायण सिंह के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया। हमें शिक्षा और संस्कृति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को आगे बढ़ाना चाहिए। यह पुरस्कार उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं।”

इस कार्यक्रम में शंभू शक्ति सेना से लव मांझी भी उपस्थित रहे।

🔹 दोनों आयोजनों में आदिवासी गौरव व शिक्षा का संदेश गूंजा
ये दोनों कार्यक्रम आदिवासी समाज की शहीदों के प्रति श्रद्धा, सांस्कृतिक चेतना और शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता के प्रतीक बने।
शहीद वीर नारायण सिंह के आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का यह प्रयास व्यापक सराहना प्राप्त कर रहा है।

Shambhoo Dwip
Author: Shambhoo Dwip

जोहार शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है गोंडवाना की धरती पर आपकी आवाज .... जिस धरती पर जिसकी पहचान हो ,जिस धरती पर उसका नाम हो, आज वही मूल मालिक अपनी पहचान के लिए दर-दर भटक रहा है, बाहर के लोगों का उनकी संस्कृति पर हमला, इसलिए शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल गोंडवाना की धरती पर आपका आवाज... हमें सपोर्ट करें

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

7
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें