“जाति का जहर और नशे की लत से उभरता बड़ा संकट — कोरबा में शंभू शक्ति सेना का बड़ा ऐलान”

विश्व की प्रथम  आदिवासी शक्तिपीठ – कोरबा | 30 नवंबर 2025

 

शंभू शक्ति सेना कोरबा इकाई की दो दिवसीय विशेष बैठक संपन्न — नशा मुक्ति से लेकर संगठन विस्तार तक कई बड़े निर्णयकोरबा में शंभू शक्ति सेना की ओर से आयोजित दो दिवसीय विशेष बैठक महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ संपन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार, नई कार्यकारिणी गठन, चार शपथ जनजागरण अभियान और जिलेभर में नशा मुक्ति आंदोलन शुरू करने को लेकर गंभीर मंथन हुआ।

🔹 संगठन विस्तार : जिला से लेकर गांव तक नई इकाइयाँ बनेगीं

बैठक में यह तय किया गया कि जल्द ही—

जिला कार्यकारिणी का विस्तार,

पांचों ब्लॉकों में नई इकाइयों का गठन,

गाँव स्तर पर युवा एवं महिला इकाई निर्माण

तेजी से किया जाएगा।

संगठन का मानना है कि मजबूत पंचायत आधारित संरचना ही समाज की रक्षा और जागृति का आधार है।

🔹 चार शपथ जागरण कार्यक्रम गाँव-गाँव शुरू होगा

संगठन के चार शपथ को जन-जन तक पहुँचाने के लिए

अगले महीने से विशेष जनजागरण अभियान शुरू किया जाएगा।

इसमें गांवों में बैठकें, युवा संवाद, जागरूकता अभियान और घर-घर संपर्क अभियान चलेंगे।

🔹 जिले के सभी 5 ब्लॉकों में नशामुक्ति अभियान शुरू होगा

बैठक का सबसे केंद्रित विषय रहा— “समाज को बचाना है तो नशा छोड़ना होगा”

रघुवीर सिंह मार्को जी ने बताया कि केवल एक वर्ष में आदिवासी समाज 9000 करोड़ रुपये शराब पर खर्च कर देता है, जबकि कई परिवार गरीबी, बीमारी और शिक्षा के अभाव से जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा—

 

> “अगर समाज शराब छोड़ दे तो हमारे अपने पैसे से बड़ी विश्वविद्यालयें, उद्योग और रोजगार खड़े हो सकते हैं।”

इसी को ध्यान में रखते हुए जल्द ही

जिले के सभी पांच ब्लॉकों में एक साथ नशा मुक्ति मुहिम चलाई जाएगी।

 

 

🔹 समाज में फैली जाति-ऊंच-नीच की बुराइयों को खत्म करने की अपील

 

बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि

“जाति का जहर ही समाज को कमजोर कर रहा है। एकता ही अस्तित्व बचाएगी।”

इसलिए संगठन ने हर गांव में सामाजिक समरसता अभियान चलाने का फैसला लिया है।

 

 

🔹 आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन

 

बैठक में आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण विचार रखे।

उपस्थित प्रमुख नाम —

रघुवीर सिंह मार्को

मोहन प्रधान

निर्मल राज

सुभाष भगत

बीएस राज

डॉ दीपक राज

डॉ एम कुजूर

रमेश सिरका

 

 

मोहन प्रधान ने कहा—

“युवा पीढ़ी संवैधानिक अधिकारों से दूर होती जा रही है, यही सबसे बड़ा खतरा है।”

 

🔹 शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जागरूकता पर जोर

 

निर्मल राज, सुभाष भगत, बीएस पैकरा, डॉ दीपक राज और डॉ एम कुजूर सहित कई वक्ताओं ने कहा कि—

 

शिक्षा ही समाज की रीढ़ है

 

युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण की जरूरत है

 

रोजगार सृजन पर सामूहिक प्रयास होना चाहिए

 

और नशे से दूरी ही विकास का मार्ग है

 

🔹 आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द

 

शंभू शक्ति सेना द्वारा जल्द ही

युवा नेतृत्व, संविधान शिक्षा, संगठन निर्माण और सामाजिक जागरूकता पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

🔹 बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित – शंभू शक्ति सेना की ओर से

हीरा सिंह सिदार, सुनीता सिरका, लव मांझी, सरजू सरोटिया, जय पोर्ते, वीरेंद्र राठिया, सुनील राठिया, ओमप्रकाश पोर्ते, शिवानी, सिंधु नेताम, संतोषी कंवर, करिश्मा कंवर, आरती कुसरो, ज्योति नेताम, श्रवण राठिया सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Shambhoo Dwip
Author: Shambhoo Dwip

जोहार शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है गोंडवाना की धरती पर आपकी आवाज .... जिस धरती पर जिसकी पहचान हो ,जिस धरती पर उसका नाम हो, आज वही मूल मालिक अपनी पहचान के लिए दर-दर भटक रहा है, बाहर के लोगों का उनकी संस्कृति पर हमला, इसलिए शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल गोंडवाना की धरती पर आपका आवाज... हमें सपोर्ट करें

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

7
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें