छेरता-पर्व- कोया पूनेम आर्थिक प्रशिक्षण को लेकर गोंड समाज ब्लॉक ईकाइ- रामानुजनगर बैठक संपन्न

सूरजपुर रामानुजनगर- 

आज दिनांक 03/01/2024 दिन बुधवार को समय 4:00 से श्री पीताम्बर सिंह मरावी जी के निवास स्थान – रामानुजनगर में गोंड समाज का बैठक आयोजित हुआ। आज के बैठक की अध्यक्षता तिरूमाल रामलाल ऊर्रे जी अध्यक्ष- (गों.कर्म.संघ) एवं तिरूमाल राजाराम सिंह उइके जी जिला उपाध्याक्ष-( गोंड समाज सूरजपुर),तिरूमाल भुवनेशवर सिंह आरमोर जी (अध्यक्ष गोंड समाज रामानुजनगर),तिरूमाल चन्द्रविजय सिंह आरमो जी जिलाध्यक्ष(छ.ग. अ.ज.जा.शा. सेवक संघ सूरजपुर),तिरूमाल लालकेश्वर सिंह सरूता जी (सरपंच),तिरूमाल-परमेश्वर सिंह ओरकेरा जी (जनपद सदस्य- रामानुजनगर के आतिथ्य में एवं

स्थानी मुद्दों को लेकर गोंड समाज का बैठक संपन्न
छेरता-पर्व- कोया पूनेम आर्थिक प्रशिक्षण को लेकर गोंड समाज ब्लॉक ईकाइ- रामानुजनगर बैठक संपन्न

तिरूमाल इन्द्र प्रताप मरकाम जी (अध्यक्ष अ.ज.जा.शा.सेवक संघ) रामानुजनगर, तिरूमाल भीखी सिंह ओरकेरा जी (संरक्षक- रामानुजनगर),की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ।

बैठक में तिरूमाल नन्दकुमार टेकाम जी,बोष प्रताप सिंद्राम जी,परमदत्त सिरसो जी कमलभान आरमो जी उपस्थित रहे!

*आज के बैठक में निम्नांकित विषयों पर चर्चा व प्रस्ताव रखा गया :-*

  1. .) ब्लॉक स्तरीय सार्वजनिक पारंपरिक छेरता उत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत गोकुलपुर रामानुजनगर में मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

२.) 9 वां कोया पुनेम राष्ट्रीय आदिवासी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 18,19,20 व 21 जनवरी 2024 को *गोंडवाना भवन* ग्राम -अजिरमा जिला-सरगुजा में आयोजित है।

३.) 9वां कोया पुनेम राष्ट्रीय आदिवासी प्रशिक्षण कार्यशाला हेतु पंजीयन चालू हो गया है। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायतों से कम से कम 10 आदिवासी समाज के व्यक्तियों का चयन कर पंजीयन करना सुनिश्चित करें!

४.) प्रत्येक ग्राम पंचायतों से प्रशिक्षण हेतु सहयोग राशि आदिवासी समाज के अधिकारी/ कर्मचारी /जनप्रतिनिधि अपने स्तर से एक प्रशिक्षणार्थी भेजने का पहल करें हो सके स्वयं प्रतिभागी बने!

५.पारंपरिक त्यौहार *छेरता पर्व* पर स्थानीय अवकाश घोषित कराने हेतु कलेक्टर महोदय जी को समय रहते समाज की ओर ज्ञापन दिया जावे !

 

Shambhoo Dwip
Author: Shambhoo Dwip

जोहार शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है गोंडवाना की धरती पर आपकी आवाज .... जिस धरती पर जिसकी पहचान हो ,जिस धरती पर उसका नाम हो, आज वही मूल मालिक अपनी पहचान के लिए दर-दर भटक रहा है, बाहर के लोगों का उनकी संस्कृति पर हमला, इसलिए शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल गोंडवाना की धरती पर आपका आवाज... हमें सपोर्ट करें

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

7
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें