जोहार कला महोत्सव कांकेर: 350 से अधिक आदिवासी कलाकारों का भव्य सांस्कृतिक संगम
कांकेर | 14 दिसंबर 2025
जोहार आदिवासी कलामंच छत्तीसगढ़ द्वारा गोंडवाना भवन, भीरावाही, कांकेर में जोहार कला महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्देश्य आदिवासी पुरखौती कला, संस्कृति, भाषाओं और पारिस्थितिकी के संरक्षण के प्रति सामुदायिक चेतना को मजबूत करना रहा।
कार्यक्रम में 350 से अधिक आदिवासी कलाकारों ने भाग लिया। कलाकारों ने पारंपरिक गीत-संगीत, नृत्य, चित्रकला के साथ-साथ आदिवासी पाककला और सांस्कृतिक परिधानों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

महोत्सव में आदिवासी पाककला विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जहाँ पारंपरिक व्यंजन और पेय पदार्थों ने लोगों को आदिवासी स्वादों से परिचित कराया। वहीं, हस्तनिर्मित वस्त्रों और पारंपरिक परिधानों की रंगीन प्रदर्शनी ने आदिवासी कला की समृद्ध विरासत को उजागर किया।

कार्यक्रम के दौरान 13 विशेष सम्मान एवं 12 प्रतिभा सम्मान प्रदान किए गए। इन सम्मानों से उन आदिवासी कलाकारों, लेखकों और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी कला और योगदान से समाज को गौरवान्वित किया है।
मुख्य अतिथि के रूप में तिरु. शेर सिंह आंचला जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिरु. पूरनमल ध्रुव जी (प्रांतीय अध्यक्ष, जोहार आदिवासी कलामंच छत्तीसगढ़) ने की। अतिविशिष्ट अतिथि तिरु. दादा पंडी राम मंडावी जी (पद्म श्री अलंकरण 2025) रहे।
विशिष्ट अतिथियों में तिरु. सुमेर सिंह नाग जी, तिरु. प्रकाश ठाकुर जी, तिरु. पप्पू नाग जी, तिरु. कन्हैया उसेंडी जी, तिरु. राजेश भास्कर जी, तिरु. प्रकाश दीवान जी, तिरु. राजेंद्र ध्रुव जी, तिरु. चंद्रहास नेताम जी, तिरु. भगवान सिंह सोरी जी, तिरु. अश्विनी कांगे जी एवं तिरु. ललित नरेटी जी शामिल रहे।

आयोजन को सफल बनाने में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष उमेंद्र कोरेटी, ब्लॉक अध्यक्ष छविंद्र मंडावी, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश नरेटी तथा जिला प्रवक्ता युवा प्रभाग टीम भोज मंडावी की विशेष भूमिका रही।

जोहार कला महोत्सव ने न केवल आदिवासी विरासत को जीवंत किया, बल्कि सामुदायिक एकजुटता को सशक्त करते हुए छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक सशक्तिकरण की दिशा में एक नई मिसाल कायम की।
रिपोर्ट: लव मांझी
प्रांतीय मीडिया प्रभारी
जोहार आदिवासी कलामंच छत्तीसगढ़
Author: Shambhoo Dwip
जोहार शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल में आपका स्वागत है गोंडवाना की धरती पर आपकी आवाज .... जिस धरती पर जिसकी पहचान हो ,जिस धरती पर उसका नाम हो, आज वही मूल मालिक अपनी पहचान के लिए दर-दर भटक रहा है, बाहर के लोगों का उनकी संस्कृति पर हमला, इसलिए शंभू द्वीप न्यूज़ चैनल गोंडवाना की धरती पर आपका आवाज... हमें सपोर्ट करें










